IPL-11: Sunrisers Hyderabad beat Chennai Super Kings final-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:54 am
Location
Advertisement

IPL-11 : डु प्लेसिस ने हैदराबाद से जीत छीन चेन्नई को फाइनल में पहुंचाया

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 मई 2018 11:15 PM (IST)
IPL-11 : डु प्लेसिस ने हैदराबाद से जीत छीन चेन्नई को फाइनल में पहुंचाया
मुंबई।मैन ऑफ द मैच फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मंगलवार को पहले क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के मुंह से जीत छीनते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के फाइनल में जगह दिला दी।

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद द्वारा रखे गए 140 रनों के जबाव में एक समय चेन्नई ने अपने आठ विकेट 113 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन प्लेसिस ने 18वें ओवर में 20 रन और 19वें ओवर में 17 रन लेकर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया और फिर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का मार चेन्नई को दो विकेट से जीत दिलाई।

इस मैच को जीत चेन्नई ने सीधे फाइनल में जगह बना ली है हालांकि हैदराबाद की फाइनल खेलने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं। उसे दूसरे क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा जहां उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होगा।

डु प्लेसिस ने अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। अंत में शार्दूल ठाकुर ने भी डु प्लेसिस का अच्छा साथ दिया और पांच गेंदों में तीन चौकों की मदद से उपयोगी 15 रन बनाए। वह भी नाबाद लौटे।

हैदरबाद के बल्लेबाज भी इस मैच में संघर्ष करते दिखे थे, लेकिन अंत में कार्लोस ब्रैथवेट ने 29 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 43 रन बना हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 138 रनों का स्कोर दिया।

एक समय लग रहा था कि हैदराबाद आसानी से जीत जाएगी। उसने चेन्नई को अच्छी शुरुआत से महरूम रखा और शेन वाटसन पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने।

सुरेश रैना ने आकर 13 गेंदों में चार चौके लगाए और अपने खाते में 22 रन डाल लिए। उन्हें सिद्धार्थ कौल बोल्ड किया। कौल ने अगली ही गेंद पर अंबाती रायुडू को बाहर भेज चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया। दोनों का विकेट 24 के कुल स्कोर पर गिरा।

महेंद्र सिंह धोनी ने हालांकि कौल की हैट्रिक पूरी नहीं होने दी, लेकिन वो ज्यादा देर टिक नहीं पाए। 39 के कुल स्कोर प राशिद द्वारा फेंकी गई गुगली उनके गिल्लियां ले उड़ी। कप्तान ने 18 गेंदों में महज नौ रन बनाए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement