Advertisement
IPL-10 : प्लेऑफ के लिए आज गुजरात से भिडेगा हैदराबाद

गुजरात को अगर जीत चाहिए तो वो उसके बल्लेबाज ही दिला सकते हैं। पूरे सत्र
में उसके गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। कप्तान सुरेश रैना,
दिनेश कार्तिक, ड्वेन स्मिथ, आरोन फिंच और ईशान किशन के ऊपर बल्लेबाजी की
जिम्मेदारी रहेगी। अगर गुजरात की बल्लेबाजी विफल रहती है तो उसका जीतना
बेहद मुश्किल है।
गुजरात के पास रवींद्र जडेजा जैसा गेंदबाज है, लेकिन बावजूद इसके उसकी गेंदबाजी हमेशा विफल रही है। जडेजा खुद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। युवा गेंदबाज बासिल थंपी ने जरूर अपनी यॉर्कर गेंदों से प्रभावित किया है लेकिन उनके अलावा जेम्स फॉल्कनर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान सभी विफल रहे हैं।
गुजरात लॉयंस : सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, ड्वेन स्मिथ, आकाशदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, चिराग सूरी, जेम्स फॉकनर, एरॉन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, जेसन रॉय, शैली शौर्य, तेजस बारोका, इरफान पठान।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज हेनरीक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशिष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू सिंह, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरन, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, रशीद खान, मोहम्मद सिराज, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद नबी, बेन लाफलिन, तन्मय अग्रवाल, प्रवीण तांबे।
(IANS)
गुजरात के पास रवींद्र जडेजा जैसा गेंदबाज है, लेकिन बावजूद इसके उसकी गेंदबाजी हमेशा विफल रही है। जडेजा खुद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। युवा गेंदबाज बासिल थंपी ने जरूर अपनी यॉर्कर गेंदों से प्रभावित किया है लेकिन उनके अलावा जेम्स फॉल्कनर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान सभी विफल रहे हैं।
गुजरात लॉयंस : सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, ड्वेन स्मिथ, आकाशदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, चिराग सूरी, जेम्स फॉकनर, एरॉन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, जेसन रॉय, शैली शौर्य, तेजस बारोका, इरफान पठान।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज हेनरीक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशिष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू सिंह, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरन, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, रशीद खान, मोहम्मद सिराज, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद नबी, बेन लाफलिन, तन्मय अग्रवाल, प्रवीण तांबे।
(IANS)
ये भी पढ़ें - इस मामले में टॉप-10 में उनादकत ऐसे हैं इकलौते गेंदबाज, देखें...
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
