Advertisement
KKR के ऊपर अब नए तरीके का दबाव : जैक्स कैलिस

पिछले मैच के बारे में जैसा मैंने कहा, हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
उन्होंने कहा, ऐसा होता है। टी20 क्रिकेट में आप सभी मैच नहीं जीतते हो।
आपको मुश्किल लक्ष्य का पीछा करना होता है। आसान लक्ष्य भी मिलते हैं। इसके
लिए आपके पास रणनीति होना चाहिए। पिछले मैच से हम सीखेंगे। टीम उस हार से
बाहर निकलने को तैयार है।
दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी कोलकाता की टीम प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है। कैलिस ने कहा, हम प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुके हैं। हमारे ऊपर अब नए तरीके का दबाव है। हमें अभी भी एक मैच जीतना है। एक बार फिर चिंता सत्र की नहीं है बल्कि मैच की है। हम ज्यादा दूर की नहीं सोच रहे हैं।
(IANS)
दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी कोलकाता की टीम प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है। कैलिस ने कहा, हम प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुके हैं। हमारे ऊपर अब नए तरीके का दबाव है। हमें अभी भी एक मैच जीतना है। एक बार फिर चिंता सत्र की नहीं है बल्कि मैच की है। हम ज्यादा दूर की नहीं सोच रहे हैं।
(IANS)
ये भी पढ़ें - IPL : लसिथ मलिंगा ने पार किया यह आंकडा, इन 2 से ही हैं पीछे, देखें टॉप 10
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
