Advertisement
सुनील नरेन के नाम है इंडियन प्रीमियर लीग का यह रिकॉर्ड, ये हैं...

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सुनील नरेन जब से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े हैं, तब से ही अपने खेल के कारण सुर्खियों में रहे हैं। नरेन ने यह टी20 टूर्नामेंट वर्ष 2012 में खेलना शुरू किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें सबसे पहले अपनी टीम में शामिल किया और वे आज तक इसी टीम के सदस्य हैं। नरेन शुरुआती कुछ सीजन में अपनी अबूझ गेंदों के कारण बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे थे।
वे पिछले एक-दो सीजन से बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में भी छाए हुए हैं। आज हम जिस आईपीएल रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसमें नरेन अव्वल हैं। नरेन के नाम सर्वाधिक सात दफा पारी में चार या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। नरेन ने अब तक 96 मैच में 111 विकेट लिए हैं। नरेन का औसत 21.93 और इकोनोमी रेट 6.51 है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19/5 विकेट है।
अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक दफा 4 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले और टॉप-5 गेंदबाजों का प्रदर्शन :-
वे पिछले एक-दो सीजन से बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में भी छाए हुए हैं। आज हम जिस आईपीएल रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसमें नरेन अव्वल हैं। नरेन के नाम सर्वाधिक सात दफा पारी में चार या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। नरेन ने अब तक 96 मैच में 111 विकेट लिए हैं। नरेन का औसत 21.93 और इकोनोमी रेट 6.51 है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19/5 विकेट है।
अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक दफा 4 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले और टॉप-5 गेंदबाजों का प्रदर्शन :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
