IOA issue selects 2370 members for asian games 2018, final list on june 30-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:25 pm
Location
Advertisement

एशियन गेम्स 2018 के लिए 2370 सदस्य छांटे, अंतिम सूची 30 जून को

khaskhabar.com : रविवार, 03 जून 2018 11:53 AM (IST)
एशियन गेम्स 2018 के लिए 2370 सदस्य छांटे, अंतिम सूची 30 जून को
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने कहा है कि अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की अंतिम सूची 30 जून को जारी की जाएगी। बत्रा ने कुल 2370 सदस्यों की एक एक प्रारंभिक सूची जारी की है, जिसमें एथलीट और अधिकारी शामिल हैं। आईओए की शनिवार को यहां हुई कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बत्रा ने यह भी घोषणा की कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों-2018 के लिए एक क्वालिफिकेशन मानदंड भी तय किया गया है।

बत्रा ने कहा कि हमने क्वालिफिकेशन के लिए कुछ मानदंड तय किए हैं। इसमें 2014 में हुए एशियाई खेलों और एशियाई चैम्पियनशिप में खिलाडिय़ों और टीमों के प्रदर्शन को देखा जाएगा। इसमें हर खेल में टीमों के लिए अंतिम-8 में होना और व्यक्तिगत खिलाडिय़ों का अंतिम-6 में शामिल होना जरूरी है। उन्होंने कहा, क्वालिफिकेशन का यह मानदंड कोई सख्त नियम नहीं हैं। हमने कई खिलाडिय़ों के प्रदर्शन में सुधार भी देखा है।

इसीलिए, एक समिति का निर्माण किया गया है, जो खिलाडिय़ों के प्रदर्शन का आंकलन करेगी। बत्रा ने कहा, किसी भी स्तर पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेलों में अगर टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है, तो इसमें आईओए को ही दोषी ठहराया जाता है। हमने क्वालिफिकेशन मानदंड तैयार करके कुछ अलग नहीं किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement