Indonesia Masters tournament: Indian challenge ends with defeat of Sindhu-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:44 pm
Location
Advertisement

इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट: सिंधु की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 जनवरी 2020 7:09 PM (IST)
इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट: सिंधु की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त
जकार्ता। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को गुरुवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। सिंधु की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। 5वीं सीड सिंधु को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में जापान की सयाका ताकाहाशी के हाथों 3 गेमों तक चले कड़े और संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-16, 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

ताकाहाशी ने अपने पहले दौर के मुकाबले में भारत की सायना नेहवाल को मात दी थी और अब उन्होंने वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु को भी 1 घंटे 6 मिनट तक चले मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल में ताकाहाशी का सामना वांग झी यी से होगा। इस जीत के साथ ताकाहाशी ने सिंधु के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-4 का कर लिया है। सिंधु इससे पहले, साल के पहले टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर्स से क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई थी।

इंडोनेशिया मास्टर्स में इससे पहले बुधवार को सायना, किदांबी श्रीकांत, सौरभ वर्मा, बी.साई प्रणीत, समीर वर्मा, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणॉय अपने पहले दौर में हारकर बाहर हो जाना पड़ा था।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement