Indonesia Masters: PV Sindhu-Saina won, Kashyap, Srikanth and Praneeth lost-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:38 am
Location
Advertisement

इंडोनेशिया मास्टर्स: पीवी सिंधु-सायना जीतीं, कश्यप, श्रीकांत और प्रणीत हारे

khaskhabar.com : बुधवार, 08 जनवरी 2020 8:26 PM (IST)
इंडोनेशिया मास्टर्स: पीवी सिंधु-सायना जीतीं, कश्यप, श्रीकांत और प्रणीत हारे
कुआलालंपुर। शीर्ष भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु और सायना नेहवाल ने यहां जारी इंडोनेशिया मास्टर्स में विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को अगले दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि पुरुष एकल वर्ग में पारुपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत पहले दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। 6ठी सीड सिंधु ने महिला एकल के पहले दौर में रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया को 35 मिनट में 21-15 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरे दौर में सिंधु का सामना जापान आया ओहोरी से होगा, जिनके खिलाफ उनका 8-0 का रिकॉर्ड है।

सायना ने क्वालीफायर बेल्जियम की लियाने टान को 36 मिनट में 21-15-21-17 से हराकर अगले दौर में कदम रखा। अगले दौर में सानया के सामने बेल्जियम की लियाने टान की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ सायना का 1-0 का रिकॉर्ड हैं।

इस बीच समीर वर्मा ने अपने पहले दौर में थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोन को 21-16 21-15 से अगले दौर में कदम रखा। अगले दौर में समीर का सामना इंडोनेशिया के ली जी जिया से होगा।

एचएस प्रणॉय ने जापान ने कांटा सुनेयामा को 21-9 21-17 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां अब उनके सामने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा की चुनौती होगी।

मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेडडी ने टॉप सीड चीन के झेंग सी वेई और हुआंग या कियोंग को 21-10 21-10 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

वहीं पुरुष एकल में तीन भारतीय खिलाड़ी पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सके। कश्यप को दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के हाथों 17-21, 16-21 से हार झेलनी पड़ी।

श्रीकांत को दूसरी सीड चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन के खिलाफ 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, प्रणीत को डेनमार्क के रास्मस गेमके ने 44 मिनट में 21-11 21-15 से शिकस्त दी।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement