Indian wrestler Simran reaction after winning silver medal in youth olympic-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:06 pm
Location
Advertisement

‘तकनीकी गलतियों के कारण मैं स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई’

khaskhabar.com : सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 2:30 PM (IST)
‘तकनीकी गलतियों के कारण मैं स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई’
नई दिल्ली। अर्जेंटीना में जारी यूथ ओलम्पिक खेलों में कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली 17 वर्षीया भारतीय पहलवान सिमरन का कहना है कि वे तकनीकी गलतियों के कारण स्वर्ण पदक से चूक गईं। सिमरन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 43 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है। उन्होंने इस पदक को अपने पिता को समर्पित किया।

स्वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में अमेरिका की एमिली शिल्सन से हार का सामना करना पड़ा। सिमरन को फाइनल में एमिली ने 11-6 से मात दी। पहले राउंड से ही एमिली ने सिमरन पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया था और इसी की बदौलत अमेरिकी पहलवान ने पहले राउंड में सिमरन के खिलाफ 9-2 से मजबूत बढ़त बना ली।

दूसरे राउंड में सिमरन केवल चार अंक हासिल कर पाई और उन्हें एमिली के हाथों 11-6 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय पहलवान सिमरन फाइनल तक पहुंचकर रजत पदक हासिल करने में सफल रहीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement