Indian women team faces uphill task vs England in one-off Test-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:04 pm
Location
Advertisement

महिला क्रिकेट : एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड की चुनौती का सामना करेगा भारत

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 जून 2021 3:14 PM (IST)
महिला क्रिकेट : एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड की चुनौती का सामना करेगा भारत
ब्रिस्टल| भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार से यहां इंग्लैंड खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में अपने करीब सात साल लंबे टेस्ट मैच के सूखे को खत्म करने उतरेगी। यह भी पहली बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में तीनों प्रारूप में सीरीज खेल रही है। दोनों टीमें एक टेस्ट मैच के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगी।

टेस्ट मैच की विजेता टीम को चार अंक मिलेंगे जबकि ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 2-2 अंक मिलेंगे। एक वनडे या टी20 जीतने पर दो अंक मिलेंगे। सीरीज के विजेता का फैसला तीनों फॉर्मेट में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना पिछला टेस्ट मैच नवंबर 2014 में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जब मिताली राज की कप्तानी वाली टीम ने एक पारी से जीत दर्ज की थी। उसके बाद से भारतीय महिला टीम ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

38 साल की मिताली एक बार फिर से टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगी। वह और 38 साल की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इस भारतीय महिला टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10-10 टेस्ट मैच खेले हैं। हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी अन्य प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रिकेटरों ने 2014 में सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं।

हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार को कहा, " हमारे पास (इस टेस्ट से पहले) ज्यादा अभ्यास नहीं है, लेकिन हम मानसिक रूप से तैयार हैं। हमने बहुत सी चीजों पर चर्चा की है, इसलिए हम मैच के लिए खुद को अच्छी तरह तैयार करते हैं। यहां तक कि नेट्स में भी, हमने अच्छे फ्रेम में रहने की कोशिश की है क्योंकि जब आप खुश होते हैं, तो अपनी बल्लेबाजी के बारे में बहुत ज्यादा सोचने के अलावा, आप अच्छा खेलते हैं।"

दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच के बाद 27 जून से 15 जुलाई तक तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे।

टीमें (एकमात्र टेस्ट के लिए):

भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेम्मिाह? रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, टैश फरांट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), नाइट सीवर (उपकप्तान), अन्या श्रुबसोल, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन, लॉरेन विनफील्ड-हिल।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement