Indian women hockey team coach Sjoerd Marijne reaction before match against Malaysia-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:55 am
Location
Advertisement

‘जिम्मेदारी लेने की इच्छा सबसे अहम क्योंकि इससे टीम में सुधार आएगा’

khaskhabar.com : बुधवार, 03 अप्रैल 2019 2:37 PM (IST)
‘जिम्मेदारी लेने की इच्छा सबसे अहम क्योंकि इससे टीम में सुधार आएगा’
कुआलालम्पुर। भारत की महिला हॉकी टीम गुरुवार से मलेशिया दौरे का आगाज करेगी। मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा है कि अनुशासन और जिम्मेदारी लेने की इच्छाशक्ति टीम को इस दौरे पर सफलता दिलाएगी। अनुभवी गोलकीपर सविता की कप्तानी में भारतीय महिलाएं मलेशिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। नए साल में भारतीय का यह पहला विदेशी दौरा है।

इससे पहले पिछले साल महिला टीम ने 2018 विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली स्पेनिश टीम को 5-2 से हराया था और फिर 1-1 तथा 2-2 से ड्रॉ खेला था। इसके बाद हालांकि उसे 2-3 से हार मिली थी।

इसके बाद भारतीय टीम ने 2018 विश्व कप में रजत जीतने वाली आयरिश टीम से 1-1 से ड्रॉ खेला और फिर 3-0 से जीत हासिल की। मलेशिया दौरे पर होने वाले पहले मैच से पूर्व कोच मरेन ने कहा कि मैंने अपने खिलाडिय़ों से खेल का स्तर ऊंचा करने, अनुशासित रहने और जिम्मेदारी लेने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement