Indian women badminton team out from Uber Cup after losing from Japan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 7:19 pm
Location
Advertisement

जापान से मिली करारी हार, भारत का उबर कप का सफर खत्म

khaskhabar.com : बुधवार, 23 मई 2018 5:12 PM (IST)
जापान से मिली करारी हार, भारत का उबर कप का सफर खत्म
बैंकॉक। अपने तीसरे ग्रुप मैच में जापान से मिली हार के साथ ही भारतीय महिला टीम यहां जारी उबर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारत को तीसरे ग्रुप मैच में जापान ने 5-0 से मात दी। ऐसे में भारतीय टीम ग्रुप-ए में शीर्ष दो टीमों में स्थान हासिल नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जापान के खिलाफ भारत को अपने सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

वल्र्ड नम्बर-2 अकाने यामागुची ने भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और वल्र्ड नम्बर-10 सायना नेहवाल को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 9-21, 22-20 से मात दी और जापान का खाता खोला। इसके बाद, मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी की जोड़ी ने 30 मिनट में ही महिला युगल वर्ग के दूसरे मुकाबले में संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-16 से हराया।

जापान की एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने महिला एकल वर्ग में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत की वैष्णवी रेड्डी जाक्का को 26 मिनट में 21-10, 21-13 से हराकर जापान को 3-0 से अजेय बढ़त दे दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement