Indian hockey team captain Manpreet Singh reaction about main challenges in year 2018-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:21 pm
Location
Advertisement

मनप्रीत सिंह ने इस साल मिलने वाली इन प्रमुख चुनौतियों पर कहा...

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 5:55 PM (IST)
मनप्रीत सिंह ने इस साल मिलने वाली इन प्रमुख चुनौतियों पर कहा...
बेंगलुरू। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है कि इस साल बेशक कई बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं लेकिन उनकी टीम हर टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरने और पदक जीतने को तैयार है। इस साल सुल्तान अजलान शाह कप और राष्ट्रमंडल गेम्स जैसे खेलो के साथ विश्व कप भी खेला जाना हैं। मनप्रीत का मानना है कि उनकी टीम इन सभी टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है।

भारत ने साल 2017 का अंत वल्र्ड लीग फाइनल में कांस्य पदक जीतने के साथ किया था। मनप्रीत ने एक बयान में कहा कि हमें जरूरी आराम मिल चुका है, मानसिक तौर पर भी और शारीरिक तौर पर भी। टीम इस साल सुल्तान अजलान शाह कप के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस साल हमारी कोशिश एशियाई खेलों में अपना खिताब बचाने और टोक्यो ओलम्पिक-2020 में सीधे क्वालीफाई करने की होगी। मनप्रीत सिंह ने कहा कि हमारे सामने सबसे बड़ा मौका अपने घर में विश्व कप जीतने का है। इसलिए हम अपनी तैयारी पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। इसकी शुरुआत हम सुल्तान अजलान शाह कप और राष्ट्रमंडल खेलों से करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement