Indian girls shine in asian junior badminton championship Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:08 pm
Location
Advertisement

एशियाई जू्नियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में चमकीं भारतीय लड़कियां

khaskhabar.com : गुरुवार, 19 जुलाई 2018 12:20 PM (IST)
एशियाई जू्नियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में चमकीं भारतीय लड़कियां
सिंगापुर। भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने हमवतन पारुपल्ली कश्यप को मात्र 15 मिनट में हराकर बुधवार को सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सौरभ ने कश्यप को 21-9, 21-6 से पराजित किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में सौरभ का मुकाबला वियतनाम के तिएन मिन्ह एनग्यूएन से होगा जिन्होंने थाईलैंड के टेनोंगसाक सिएनसुम्बुन्सक को 48 मिनट में 21-9, 21-14,21-9 से मात दी। पुरुष युगल में सात्विक साईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।

रंकिरेड्डी और शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर के रिज्की हिदायत और लोह कीन हीन की जोड़ी को 41 मिनट में 21-16, 24-22 से हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना हांगकांग के ली चुन हेई रेगिनलैंड और चाउ होई वेह की जोड़ी से होगा। महिला एकल में वैदेही चौधरी दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की नित्चानोन जिंदापोल से 27 मिनट में 10-21, 6-21 से हार गईं।

इसी वर्ग के एक अन्य मैच में स्पेन की बेरिट्ज कोरेल्स ने साई उत्तेजिता राव चुका को 44 मिनट में 21-23 21-4 21-6 से हराया। महिला युगल के एक अन्य मैच में अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला को चीन ताइपे की पो ली वेई और यांग मिंग से की जोड़ी से मात खान पड़ी। चीनी ताइपे की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 46 मिनट में 16-21 21-17 22-20 से शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement