Indian football team to participate in king cup after 42 years-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:52 am
Location
Advertisement

42 साल बाद फीफा रैंकिंग वाले किंग कप में खेलेगा भारत

khaskhabar.com : मंगलवार, 09 अप्रैल 2019 4:29 PM (IST)
42 साल बाद फीफा रैंकिंग वाले किंग कप में खेलेगा भारत
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जून में थाईलैंड में होने वाले इंविटेशनल किंग कप में भाग लेगी। भारत ने पिछली बार इस टूर्नामेंट में 1977 में भाग लिया था। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। टूर्नामेंट के सभी मैच बरीराम स्थित चांग एरेना में 36000 क्षमता वाले स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत के अलावा इसमें मेजबान थाईलैंड, वियतनाम और कुराकाओ है।

अप्रैल में जारी फीफा रैंकिंग के अनुसार, भारत इस समय विश्व रैंकिंग 101, थाईलैंड 114, वियतनाम 98 और कुराकाओ 82वें स्थान पर मौजूद है। यह टूर्नामेंट फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा द्वारा अनुमोदित ए टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन थाईलैंड फुटबॉल संघ द्वारा 1968 से ही होता आ रहा है। टूर्नामेंट में पांच जून को दो मैच खेले जाएंगे और इसमें जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।

इसके अलावा दो अन्य टीमें तीसरे स्थान के लिए मुकाबले करेंगी। भारत 18 साल बाद किसी फीफा रैंकिंग वाले टूर्नामेंट में भाग लेगा। इससे पहले उसने वर्ष 2001 में कुआलालंपुर में आयोजित फीफा रैंकिंग वाले किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट का पिछला संस्करण स्लोवाकिया ने थाईलैंड को 3-2 से हराकर जीता था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement