Indian football team coach stephen constantine reaction after defeat against bahrain-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:32 am
Location
Advertisement

कांस्टेनटाइन ने कहा, हम यहां ग्रुप चरण से आगे बढऩे के लिए आए थे

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 जनवरी 2019 5:27 PM (IST)
कांस्टेनटाइन ने कहा, हम यहां ग्रुप चरण से आगे बढऩे के लिए आए थे
शारजाह। एएफसी एशियन कप के अंतिम ग्रुप मैच में बहरीन के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कोच के पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर चुके स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा है कि टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की हकदार नहीं थी। टूर्नामेंट के पहले मैच में थाईलैंड को 4-1 से हराकर शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम अपनी जीत को लय को जारी नहीं रख पाई और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) एवं बहरीन के खिलाफ हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

कांस्टेनटाइन ने कहा, 90वें मिनट में पेनल्टी के साथ बाहर होने से मैं निराश हूं। जैसा कि आप देख सकते हैं ऐसा लग रहा है कि जैसे लडक़े बीमार हों। मैं सिर्फ उनसे इस बात से निराश हूं कि उन्होंने पिछले कुछ मैचों में अपना सबकुछ दिया था। जैसा कि हमने पहले दो मैचों में किया था वैसा आज हम यहां नहीं कर पाए।

हमने शायद पर्याप्त मौके नहीं बनाए। बस यही वजह है कि हमें बाहर होना पड़ा। 56 वर्षीय कोच ने कहा कि भारत ने यूएई के खिलाफ कई मौके बनाए और अगर सोमवार को भी लडक़े अंतिम पांच मिनट तक उन्हें रोक देते तो निश्वित रूप से वे अंतिम-16 में पहुंच जाते।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement