India will have to score more goals to win the WHL semi finals-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:58 am
Location
Advertisement

WHL सेमीफाइनल जीतने के लिए भारत को करने होंगे अधिक गोल

khaskhabar.com : बुधवार, 14 जून 2017 8:34 PM (IST)
WHL सेमीफाइनल जीतने के लिए भारत को करने होंगे अधिक गोल
लंदन। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने कहा कि वर्ल्ड हॉकी लीग (डब्ल्यूएचएल) सेमीफाइनल में जीत के लिए अधिक से अधिक गोल करने जरूरी हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड हॉकी लीग में भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत गुरुवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से होगी। भारतीय टीम ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में 3-1 से जीत हासिल की थी। इस प्रकार से इस टूर्नामेंट के लिए भारत की तैयारी पुख्ता लग रही हैं।

कोच ओल्टमैंस ने कहा, इस प्रकार के टूर्नामेंट जीतने के लिए हमें अधिक से अधिक अवसर हासिल कर गोल करने की जरूरत है। इसके साथ ही अनावश्यक गोलों को कम करने की। अगर हम खेल के इस पहलू को अच्छे से समझ लेते हैं, तो इस टीम के लिए कुछ भी हासिल करना संभव होगा। पिछली बार भारतीय टीम ने लंदन में एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था। हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए टीम में दिग्गज खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह और एस.के. उथप्पा शामिल नहीं हैं। इसके तहत टीम में अधिक जिम्मेदारी हरमनप्रीत सिंह पर होगी।

चोटिल रुपिदर और पारिवारिक समस्याओं के कारण बाहर हुए उथप्पा के स्थान पर भारतीय टीम में जसजीत सिंह कुलार और सुमित को जगह मिली है। स्कॉटलैंड के बाद भारतीय टीम का सामना 17 जून को कनाडा से, 18 जून को पाकिस्तान से और 20 जून को नीदरलैंड्स से होगा।

भारतीय टीम

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement