India vs South Africa 2nd Test Day 4: Ashwin gets du Plessis, Elgar in quick succession Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:19 am
Location
Advertisement

IND V/S SA 2nd Test : पुणे टेस्ट में भारत की शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रनों से हराया

khaskhabar.com : रविवार, 13 अक्टूबर 2019 3:42 PM (IST)
IND V/S SA 2nd Test : पुणे टेस्ट में भारत की शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रनों से हराया
उसकी ओर से दूसरी पारी में डीन एल्गर ने सबसे अधिक 48 रन बनाए जबकि तेंदा बावुमा ने 38 तथा वेर्नान फिलेंडर ने 37 रनों की पारी खेली। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को दो सफलता मिली।

इसके साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। उसने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से जीत हासिल की थी।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे दिन पहली पारी में महज 275 रनों पर समेट दिया और शनिवार को उसे फॉलोऑन देने का निर्णय किया। कप्तान विराट कोहली के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित किया और शनिवार को मेजबान टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज एडिन मार्कराम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और 21 रन के कुल योग पर थेयुनिस डे ब्रयून (8) के रूप में दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा। मार्कराम को ईशांत शर्मा और डे ब्रयून को उमेश यादव ने पवेलियन की राह दिखाई।

ये भी पढ़ें - T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...

2/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement