India vs New Zealand, 1st ODI Live Cricket Score in Napier : Shami removes Guptill, Munro-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:51 am
Location
Advertisement

न्यूजीलैंड ने दिया 158 रनों का लक्ष्य, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम

khaskhabar.com : बुधवार, 23 जनवरी 2019 10:42 AM (IST)
न्यूजीलैंड ने दिया 158 रनों का लक्ष्य, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम
नेपियर। टीम इंडिया और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें नेपियर के मैक्लीन पार्क मैदान में पांच मैचों की इस सीरीज की पहली चुनौती के लिए उतरी हैं।

न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 157 रन बनाकर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम आगाज करने के लिए क्रीज पर आ गए हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन भारतीय पारी को संभाला है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 10 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (02*) और शिखर धवन (8*) रन बनाकर खेल रहे हैं।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जो टीम उतारी थी उसमें दो बदलाव किए हैं। दिनेश कार्तिक के स्थान पर अंबाती रायडू को टीम में जगह मिली है तो वहीं हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के स्थान पर चाइनामैन कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में चुना गया है।

टीमें...
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, लोकी फग्र्यूसन और ट्रैंट बाउल्ट।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement