India opt to bowl against NZ in first T20I-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:55 pm
Location
Advertisement

पहला T20 मैच : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से रौंदा, अय्यर-राहुल की फिफ्टी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 3:51 PM (IST)
पहला T20 मैच : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से रौंदा, अय्यर-राहुल की फिफ्टी
ऑकलैंड। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां ईडन पार्क पर मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 203/5 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। लोकेश राहुल (56) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 58) ने फिफ्टी लगाई। कप्तान विराट कोहली ने 45, मनीष पांडे ने नाबाद 14, शिवम दुबे ने 13 और रोहित शर्मा ने 7 रन की पारी खेली।

इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन मुनरो (59), कप्तान केन विलियमसन (51) और रॉस टेलर (नाबाद 54) ने अर्धशतक जमाए। मार्टिन गुप्टिल ने 30 रन का योगदान दिया। कोलिन डी ग्रैंडहोम खाता भी नहीं खोल सके, जबकि विकेटकीपर टिम सैफर्ट ने एक रन बनाया। मिशेल सेंटनर दो रन पर नाबाद लौटे। भारत के लिए पांच गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया। मोहम्मद शमी 4 ओवर में 53 रन ठुकवाने के बावजूद एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए।


भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनेर, हामिश बेनेट।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement