India Open Badminton Tournament : PV Sindhu enter in semifinal, Saina Nehwal, P Kashyap and B Sai Praneeth lose-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 1:58 am
Location
Advertisement

इंडिया ओपन : सिंधु की जीत, सायना, कश्यप, प्रणीथ की हार

khaskhabar.com : शनिवार, 03 फ़रवरी 2018 11:26 AM (IST)
इंडिया ओपन : सिंधु की जीत, सायना, कश्यप, प्रणीथ की हार
नई दिल्ली। योनेक्स-सनराइज डॉ अखिलेश दास गुप्ता बैडमिंटन टूर्नामेंट के चौथे दिन शुक्रवार को मौजूदा विजेता भारत की पीवी सिंधु ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन सायना नेहवाल हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। भारत को हालांकि पुरुष एकल वर्ग में निराशा हाथ लगी है। पुरुष एकल वर्ग में बीसाई प्रणीथ और पारुपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। सिंधु ने स्पेन की बीटरिज कोरालेस को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

वहीं प्रणीथ को चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन ने क्वार्टर फाइनल में मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कश्यप को चीन के कियाओ बिन ने मात दी। सिंधु ने कोरालेस को तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-12, 19-21, 21-11 से मात दी। सेमीफाइनल में उनका सामना थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन से होगा जिन्होंने हांग कांग की यिप पुई यिन को 21-11, 21-11 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा है। महिला एकल वर्ग में स्पेन की कैरोलिना मारिन को अप्रत्याशित हार मिली है।

क्वार्टर फाइनल में उन्हें हांग कांग की चेयुंग नगान यी ने 21-12, 21-19 से मात दी। सेमीफाइनल में चेयुंग की भिड़ंत अमेरिका की बेइवेन झांग से होगी। झांग ने सायना को 32 मिनट में 21-10, 21-13 से आसान मात दी। पुरुष एकल वर्ग में चेन ने अंतिम आठ के मुकाबले में प्रणीथ को 21-15, 21-13 से मात देते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया। सेमीफाइनल में चेन का सामना बिन से होगा। बिन ने भारत के कश्यप को 21-16, 21-18 से हराया। समीर वर्मा भी इस वर्ग में अपना मुकाबला नहीं जीत पाए। उन्हें इश्कांदेर जुल्कारनेन ने 21-17, 21-14 से मात दी। यह मैच 49 मिनट तक चला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement