india defend ICC Champions Trophy: Harbhajan Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:16 pm
Location
Advertisement

भारत चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब बचाने में सक्षम : हरभजन

khaskhabar.com : बुधवार, 12 अप्रैल 2017 9:34 PM (IST)
भारत चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब बचाने में सक्षम : हरभजन
दुबई। भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताया है। हरभजन को भरोसा है कि मौजूदा विजेता भारत अपना खिताब बचाने में सफल रहेगा। हरभजन बुधवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए आठ ब्रांड एंबेसडरों में से एक हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 1-18 जून के बीच इंग्लैंड और वेल्स में खेली जाएगी। हरभजन का कहना है कि इस चैम्पियंस ट्रॉफी की अहमियत इसलिए और बढ़ जाती है क्योंकि दो साल बाद आईसीसी विश्व कप होने वाला है और यह विश्व कप इन्हीं हालात में खेला जाएगा।

चैम्पियंस ट्रॉफी और 2019 में होने वाले विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा। हरभजन का मानना है कि भारत के पास चैम्पियंस ट्रॉफी को जीतने की काबिलियत है। उन्होंने कहा, ‘‘मत भूलिए की यह टूर्नामेंट शीर्ष-8 टीमों के बीच खेली जाएगी। इसलिए हर टीम के पास जीतने का मौका है। अंत में वही टीम जीतेगी जो दिन विशेष पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सफल घरेलू सत्र बिताने के बाद भारत, इंग्लैंड की परिस्थतियों के साथ जल्द ही तालमेल बिठाना चाहेगा। अगर हम टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही वहां पहुंच कर स्थिति को समझ लेते हैं तो इससे हमें काफी मदद मिलेगी। इंग्लैंड का मौसम और पिच अलग हैं, इसलिए कुछ दिन पहले वहां जाना फादयेमंद साबित होगा।’’




अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement