ICC ODI Ranking : Imran Tahir becomes no.1 bowler-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:30 pm
Location
Advertisement

ICC वनडे रैंकिंग : इन दो को पछाड नं.1 गेंदबाज बने ताहिर

khaskhabar.com : रविवार, 12 फ़रवरी 2017 12:27 PM (IST)
ICC वनडे रैंकिंग : इन दो को पछाड नं.1 गेंदबाज बने ताहिर
दुबई। श्रीलंका के खिलाफ बीती पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने एकदिवसीय गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनके अलावा फाफ डू प्लेसिस ने भी शनिवार को जारी बल्लेबाजों की ताजा रैकिंग में पहली बार शीर्ष पांच में जगह बनाई है।

उन्हें चौथा स्थान हासिल हुआ है। ताहिर ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पांच एकिदवसीय मैचों की श्रृंखला में 10 विकेट चटकाए थे। वहीं डू प्लेसिस ने इस श्रृंखला में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यह श्रृंखला 5-0 से अपने नाम की। ताहिर टी20 रैंकिंग में पहले से ही शीर्ष पर कायम हैं।

उन्होंने इस श्रृंखला की शुरुआत तीसरे स्थान के साथ की थी। तब उनके 712 अंक थे। इस श्रृंखला से उन्होंने अपने खाते में 49 अंक जोड़े। उन्होंने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन को पछाड़ कर शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है।

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement