ICC ACU general manager alex marshall hopes fixing free world cup 2019-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:27 am
Location
Advertisement

ICC ACU महाप्रबंधक को उम्मीद, फिक्सिंग जैसी चीजों से मुक्त रहेगा विश्व कप

khaskhabar.com : शनिवार, 25 मई 2019 1:31 PM (IST)
ICC ACU महाप्रबंधक को उम्मीद, फिक्सिंग जैसी चीजों से मुक्त रहेगा विश्व कप
लंदन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने उम्मीद जताई है कि 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहा विश्व कप फिक्सिंग जैसी चीजों से पूरी तरह मुक्त रहेगा। फिक्सिंग को गंभीरता से लेते हुए आईसीसी ने कई सख्त कदम उठाए हैं। विश्व कप में ऐसा पहली बार होगा कि प्रत्येक टीम के साथ एक एसीयू अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो हमेशा टीम के साथ रहेगा और टीम पर नजरें बनाए रखेगा।

इसके पीछे मकसद खिलाडिय़ों और एसीयू के संबंधों को बेहतर करना है ताकि खिलाड़ी एसीयू से अपनी बात आसानी से कह सके। एलेक्स ने टूर्नामेंट से पहले कहा है कि इस विश्व कप की सबसे अच्छी बात यह है कि मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि हर टीम जानती है कि खतरा क्या है और वे जानते हैं कि उन्हें समस्या से किस तरह से दूर रहना है।

उन्होंने कहा कि आखिरी के 18 महीनों में हमने 14 से 15 लोगों के आरोपी बनाया है। इनमें से कोई भी मौजूदा खिलाड़ी नहीं है। जिन लोगों पर आरोप लगे हैं उनमें प्रशासक, सीनियर अधिकारी, बोर्ड अधिकारी, प्रशिक्षक, पूर्व खिलाड़ी और विश्लेषक हैं। ये वो लोग हैं जो टीम के करीब थे ना कि खिलाडिय़ों के समूह में।

उन्होंने इस विश्व कप के बारे में बात करते हुए कहा, जब भ्रष्टाचारी लोग इस विश्व कप को देखेंगे तो वे देखेंगे कि यह काफी पेशेवर, सही तरीके से आयोजित और संचालित किया जाने वाला टूर्नामेंट है। यह भ्रष्टाचारियों के लिए पास आने के लिए काफी मुश्किल टूर्नामेंट है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement