Ian Gould will say goodbye to umpiring after 2019 World Cup-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:33 pm
Location
Advertisement

विश्व कप 2019 के बाद अम्पायरिंग को अलविदा कहेंगे इयान गूल्ड

khaskhabar.com : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 3:20 PM (IST)
विश्व कप 2019 के बाद अम्पायरिंग को अलविदा कहेंगे इयान गूल्ड
नई दिल्ली। इंग्लैंड के अनुभवी अम्पायर इयान गूल्ड 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद अम्पायरिंग को अलविदा कहेंगे।

गूल्ड उन 22 मैच अधिकारियों का हिस्सा हैं, जो विश्व कप में भाग लेंगे। टूर्नामेंट में कुल 16 अम्पायर और छह मैच रेफरी होंगे। 61 वर्षीय गूल्ड का यह चौथ विश्व कप होगा।

इंग्लैंड की ओर से 1983 विश्व कप में एक विकेटकीपर के रूप में खेलने वाले गूल्ड ने अब तक 74 टेस्ट, 135 वनडे और 37 टी-20 मैचों में अम्पायरिंग की है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यॉफ एलर्डाइस ने अंपायरिंग के क्षेत्र में योगदान देने के लिए गूल्ड की प्रशंसा की।

एलर्डाइस ने कहा, "इयान ने लंबी समय तक खेल में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है। विशेषकर पिछले एक दशक में आईसीसी के एक अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर के रूप में उनका योगदान अतुल्य है। उन्होंने हमेशा खेल के हितों को आगे रखा है और ऐसा करते हुए उन्होंने सभी देशों के अपने सहयोगियों और खिलाड़ियों का सम्मान अर्जित किया है।"

उन्होंने कहा, "मैदान पर उनकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे यकीन है कि खेल के साथ उनका आजीवन जुड़ाव जारी रहेगा।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement