Advertisement
आई-लीग : गोकुलम केरला के कप्तान नियुक्त किए गए अवाल

कोझिकोड| गोकुलम केरला एफसी ने आई-लीग के आगामी सीजन के लिए घाना के मोहम्मद अवाल को अपना कप्तान नियुक्त किया है। आई-लीग की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है और कोरोना महामारी के कारण इस साल यह राष्ट्रीय फुटबाल लीग कोलकाता में ही खेली जाएगी।
गोकुलम केरला ने मंगलवार को कहा कि उसने गोलकीपर सीके उबैद को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।
क्लब के मुताबिक खुद खिलाड़ियों ने इस भूमिका के लिए अवाल और उबैद का नाम चुना है।
आई-लीग से पहले गोकुलम को 6 दिसम्बर से आईएफए शील्ड में खेलना है। यह टीम 2 दिसम्बर को कोलकाता रवाना होगी और आई-लीग समाप्त होने के बाद ही लौटेगी।
--आईएएनएस
गोकुलम केरला ने मंगलवार को कहा कि उसने गोलकीपर सीके उबैद को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।
क्लब के मुताबिक खुद खिलाड़ियों ने इस भूमिका के लिए अवाल और उबैद का नाम चुना है।
आई-लीग से पहले गोकुलम को 6 दिसम्बर से आईएफए शील्ड में खेलना है। यह टीम 2 दिसम्बर को कोलकाता रवाना होगी और आई-लीग समाप्त होने के बाद ही लौटेगी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
