HS Prannoy beat P. Kashyap to win US Open badminton tournament-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:42 pm
Location
Advertisement

एचएस प्रणॉय ने पी. कश्यप को हरा जीता अमेरिकी ओपन खिताब

khaskhabar.com : सोमवार, 24 जुलाई 2017 1:35 PM (IST)
एचएस प्रणॉय ने पी. कश्यप को हरा जीता अमेरिकी ओपन खिताब
कैलिफोर्निया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने यहां जारी अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। पुरुष एकल वर्ग के रविवार रात खेले गए फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त प्रणॉय ने हमवतन पारुपल्ली कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

इस टूर्नामेंट को जीतने वाले प्रणॉय पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने इस खिताब पर कब्जा नहीं जमाया था। यह प्रणॉय का पहला अमेरिकी ओपन खिताब है और उन्होंने इस जीत के साथ इतिहास रचा है। मुकाबला एक घंटा 5 मिनट तक चला। तीन गेम में कड़ा संघर्ष देखने को मिला।

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने इससे पहले भारत के ही समीर वर्मा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। कश्यप को फाइनल में जगह बनाने के लिए विश्व में 111वीं रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी क्वांग ही हियो के खिलाफ भी तीन गेम तक मेहनत करनी पड़ी थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement