Hosts for BWF major events in 2018 and 2019 announced-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:30 pm
Location
Advertisement

चीन 2018-19 में करेगा बैडमिंटन के बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी

khaskhabar.com : शनिवार, 18 मार्च 2017 11:57 PM (IST)
चीन 2018-19 में करेगा बैडमिंटन के बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी
बीजिंग। अगले साल बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी चीन के शहर नानजिंग को मिली है, जबकि चीन का ही नैनिंग शहर को 2019 में होने वाले बीडब्ल्यूएफ सुदिरमन कप की मेजबानी सौंपी गई है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शनिवार को इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बीडब्ल्यूएफ की परिषद के सदस्यों ने 2018 और 2019 में होने वाले चार बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए छह दावेदार शहरों के बीच मेजबान का चयन करने के बाद यह घोषणा की।

बीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष पाउल इरिक हायर ने कहा, हमारी बड़ी प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन के सभी बड़े खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करते हैं। हम उन शहरों में जिन्हें बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी नहीं मिली है, उन्हें इस तरह की जिम्मेदारी सौंपने की पहल से खुश हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement