Hockey India Coaching Education Pathway launched-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:47 pm
Location
Advertisement

हाकी इंडिया ने लांच किया कोचिंग एजुकेशन पाथवे कार्यक्रम

khaskhabar.com : शुक्रवार, 22 मार्च 2019 6:56 PM (IST)
हाकी इंडिया ने लांच किया कोचिंग एजुकेशन पाथवे कार्यक्रम
नई दिल्ली। जमीनी स्तर पर प्रशिक्षकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हाकी इंडिया (एचआई) ने शुक्रवार को 'कोचिंग एजुकेशन पाथवे' कार्यक्रम लांच किया। कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों को सर्टिफिकेट प्रदान करना है, जो पहले ही से कोच हैं या कोचिंग को करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं।

हाकी इंडिया लेवल-0, लेवल-1 और लेवल-2 का कोचिंग कोर्स कर चुके कोच एफआईएच अकादमी लेवल वन का कोर्स कर सकेंगे जो इस साल जून में भुवनेश्वर में एफआईएच पुरुष हाकी सीरीज फाइनल्स के दौरान होगा।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने कहा, "यह कार्यक्रम सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अनुसरण करने वालों के लिए यह आसान हो। हमने पहले भी कई बार इसका मूल्यांकन किया है और पाया है कि देश में खिलाड़ियों या प्रशिक्षकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।"

उन्होंने कहा, "इस खेल के लिए लोगों में बहुत जुनून है और हॉकी इंडिया, कोचिंग एजुकेशन पाथवे के साथ मिलकर हम हॉकी कोचिंग को बतौर करियर अपनाने के इच्छुक लोगों को सही कोर्स प्रदान करना चाहते हैं।"

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement