Hashim Amla completes 1000 fours in test cricket, Sachin Tendulkar on no.1 spot, see top 10 batsmen-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:34 pm
Location
Advertisement

हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10

khaskhabar.com : शनिवार, 15 जुलाई 2017 4:06 PM (IST)
हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला पिछले काफी समय से टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। अमला ने ट्रेंटब्रिज (नॉटिंघम) में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। अमला के दम पर दक्षिण अफ्रीका छह विकेट पर 309 रन बनाने में सफल रहा।

अमला ने 149 गेंदों पर 11 चौकों व एक छक्के की मदद से 78 रन बनाए। 34 वर्षीय अमला के 8000 रन पूरे हो गए और वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। इसके अलावा अमला ने एक और खास उपलब्धि हासिल की है। उनके टेस्ट में 1000 चौके हो गए हैं और वे इस आंकड़े को छूने वाले कुल 21वें बल्लेबाज हैं।

105वां टेस्ट खेल रहे अमला के 49.20 के औसत से 8070 रन हो गए हैं, जिसमें 33 अर्धशतक और 26 शतक शामिल हैं। उनका टॉप स्कोर नाबाद 311 रन है। उनके खाते में 1007 चौके और 11 छक्के हैं।

अब हम नजर डालेंगे टेस्ट में सर्वाधिक चौके जमाने वाले 10 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/11
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement