Haryana announces Rs 4 cr reward for wrestler Ravi Kumar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:40 am
Location
Advertisement

हरियाणा सरकार पहलवान रवि कुमार को 4 करोड़ रुपये का ईनाम देगी

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 अगस्त 2021 7:10 PM (IST)
हरियाणा सरकार पहलवान रवि कुमार को 4 करोड़ रुपये का ईनाम देगी
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को पहलवान रवि कुमार दहिया को मौजूदा टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत पदक जीतने पर बधाई दी।

रवि कुमार ने गुरुवार को फाइनल में रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के जावुर उगुएव से 4-7 से हारकर रजत पदक जीता है।

टेलीविजन पर मैच देखने वाले खट्टर ने राज्य की नीति के अनुसार पहलवान को प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी के साथ-साथ 4 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि रवि कुमार के पैतृक स्थान सोनीपत जिले के नहरी गांव में एक इनडोर कुश्ती स्टेडियम बनाया जाएगा।

खट्टर ने यह भी कहा कि दहिया ने न केवल हरियाणा का दिल जीता है, बल्कि पूरा देश उनकी उपलब्धि से उत्साहित है।

मुख्यमंत्री ने कहा, मैं कामना करता हूं कि आप सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करें। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement