Harikrishna defeated Studer of Switzerland In the fourth round of Chess-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:24 am
Location
Advertisement

शतरंज : चौथे दौर में हरिकृष्ण ने स्विट्जरलैंड के स्टुडेर को हराया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 6:34 PM (IST)
शतरंज : चौथे दौर में हरिकृष्ण ने स्विट्जरलैंड के स्टुडेर को हराया
बिएल, स्विट्जरलैंड। भारत के अग्रणी शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर पेंटला हरिकृष्ण ने बिएल चेस महोत्सव के चौथे दौर में स्थानीय स्टार खिलाड़ी नोएल स्टुडेर को मात दी। 20वीं विश्व वरीयता प्राप्त हरिकृष्ण ने सफेद मोहरों से अपने खेल की सधी हुई शुरुआत की और अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखा।

वह अपने खेल को समाप्त करने की जल्दी में थे और ऐसे में उनके आक्रामक खेल से स्विट्जरलैंड के स्टुडेर दबाव में आ गए और केवल 24 चालों में ही धराशायी हो गए।

अपने बयान में हरिकृष्ण ने कहा, "मैंने एक अच्छे विचार के साथ शुरुआत की और 20वीं चाल में ही मैंने अपनी जीत पक्की कर ली। इससे मेरे प्रतिद्वंद्वी का खेल जटिल हो गया।"

इस टूर्नामेंट में मिली पहली जीत के साथ ही हरिकृष्ण ने दूसरा स्थान किसी अन्य खिलाड़ी के साथ साझा किया है।

हरिकृष्ण का अगला मैच पांचवें दौर में हंगरी के ग्रैंड मास्टर पीटक लेको के खिलाफ होगा।

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement