Hardik Pandya becomes first indian allrounder to score more than 30 runs and 4 wickets in t20 match, see...-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:27 am
Location
Advertisement

हार्दिक का बेमिसाल हरफनमौला खेल, बने पहले भारतीय, ये हैं टॉप...

khaskhabar.com : सोमवार, 09 जुलाई 2018 4:19 PM (IST)
हार्दिक का बेमिसाल हरफनमौला खेल, बने पहले भारतीय, ये हैं टॉप...
नई दिल्ली। भारत ने रविवार को ब्रिस्टल में खेले गए तीसरे टी20 में इंग्लैंड को सात विकेट से पराजित किया। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका भविष्य कितना उज्ज्वल है। हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल कर दिया।

मीडियम पेसर हार्दिक ने पहले तो चार ओवर में 38 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए पांचवें नंबर (थर्ड डाउन) पर उतरे हार्दिक ने 14 गेंदों पर चार चौकों व दो छक्कों की बदौलत नाबाद 33 रन ठोके।

हार्दिक इसके साथ ही किसी टी20 मैच में 30 या इससे ज्यादा रन बनाने के साथ चार या ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय और कुल 7वें ऑलराउंडर बन गए हैं। 24 वर्षीय हार्दिक के 7 टेस्ट में 368 रन व 7 विकेट, 38 वनडे में 628 रन व 39 विकेट और 35 टी20 मैच में 271 रन व 33 विकेट हैं। हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं।

अब हम देखेंगे टी20 मैच में 30 या इससे ज्यादा रन बनाने के साथ 4 विकेट का कमाल करने वाले अन्य 6 ऑलराउंडर का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement