Hafeez, Shoaib should retire gracefully: Ramiz-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 8:06 am
Location
Advertisement

मलिक और हफीज को सम्मानपूर्वक संन्यास ले लेना चाहिए : रमीज

khaskhabar.com : बुधवार, 08 अप्रैल 2020 10:02 AM (IST)
मलिक और हफीज को सम्मानपूर्वक संन्यास ले लेना चाहिए : रमीज
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को अब सम्मानपूर्वक क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए, ताकि युवाओं को मौका मिल सके। पाकिस्तान मीडिया ने रमीज के हवाले से लिखा, "उन्हें सम्मान और इज्जत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ देनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "मैंने अपने काम के सिलसिले में दोनों खिलाड़ियों से मिला हूं ,इसलिए कोई मैं व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन दोनों ने इन वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट की बुहत सेवा की है। लेकिन अब मुझे लगता है कि यह सही समय है, जब उन्हें पाकिस्तान टीम को अलविदा कह देना चाहिए।"

39 साल के हफीज और 38 साल के मलिक विभिन्न समय पर पाकिस्तान के कप्तान रह चुके है। दोनों खिलाड़ी टेस्ट से संन्यास से ले चुके हैं। हफीज ने हाल में कहा था कि वह इस के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप तक खेलना जारी रखना चाहते हैं।

रमीज ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर वे अभी संन्यास लेते है तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट को फायदा होगा। हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा पूल है और हमें आगे बढ़ना चाहिए।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement