Had to work hard for the half century: Shakib-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:29 pm
Location
Advertisement

अर्धशतक के लिए कड़ी मेहतन करनी पड़ी : शाकिब

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 जून 2019 12:55 PM (IST)
अर्धशतक के लिए कड़ी मेहतन करनी पड़ी : शाकिब
साउथम्प्टन। अफगानिस्तान के खिलाफ अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को जीत दिलाने वाले शाकिब अल-हसन ने कहा कि उन्हें मैच में अर्धशतक बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

शाकिब ने गेंद से 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने यह मुकाबला 62 रनों से जीता।

मैच के बाद शाकिब ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि पांच विकेट लेने से मुझे बहुत ज्यादा खुशी हुई। मुझे अर्धशतक बनाने के लिए कड़ी मेहनत करी पड़ी थी। मुश्फीकुर रहीम ने बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली, उनके बिना हम इतने रन नहीं बना सकते थे।’’

शाकिब ने कहा, ‘‘हमें पता था कि उनके तीन स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना कठिन होगा, इसलिए पूरी टीम को अपना योगदान देने की जरूरत थी। मैंने विश्व कप से पहले वास्तव में कड़ी मेहनत की थी, मैं अच्छी तरह से तैयार था। मुझे मेहनत का फल मिल रहा है। निश्चित रूप से हम इसे जारी रखना चाहते हैं। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हमारे अगले दो बड़े मैच हैं।’’

बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट के अपने अगले मैच में दो जुलाई को भारत से भिड़ेगी।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement