Goa swimming coach should not be given a job anywhere in India: Rijiju-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:36 am
Location
Advertisement

Molestation Case:गोवा के स्विमिंग कोच को पूरे भारत में कहीं नौकरी न दी जाए : रिजिजू

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 सितम्बर 2019 12:46 PM (IST)
Molestation Case:गोवा के स्विमिंग कोच को पूरे भारत में कहीं नौकरी न दी जाए : रिजिजू
गोवा। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि नाबालिग लड़की का कथित तौर पर यौन शोषण करने के कारण बर्खास्त किए गए गोवा के मुख्य स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली को पूरे भारत में कहीं नौकरी न दी जाए। रिजिजू ने ट्वीट किया, "मैंने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली है। गोवा स्विमिंग एसोसिएशन ने कोच सुरजीत गांगुली के अनुबंध को समाप्त कर दिया है। मैं स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहा हूं कि इस कोच को पूरे भारत में कहीं भी नौकरी न दी जाए। यह सभी फेडरेशन पर लागू होता है।"

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कोच को लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है।

इसके बाद, एसएफआई के अध्यक्ष दिगंबर कामत ने पुष्टि की कि ट्विटर पर वीडियो के सामने आने के बाद घोष को बर्खास्त कर दिया गया है।

कामत ने आईएएनएस से कहा, "हमने वीडियो के अधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।"

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, घोष ने अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग प्रतियोगिताओं में कुल 12 पदक जीते हैं। उन्होंने 1984 में हांगकांग में हुए एशियन स्विमिंग चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीता था। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement