Advertisement
मेक्सवैल ने खेली तूफानी पारी, अब इन 4 बल्लेबाजों से ही हैं पीछे

नई दिल्ली। बेंगलुरू में बुधवार को कंगारू बल्लेबाज ग्लेन मेक्सवैल गेंदबाजों पर कहर बनकर बरपे। मेक्सवैल की विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टी20 मैच में सात विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मेक्सवैल ने 55 गेंदों पर सात चौकों व नौ छक्कों क बदौलत नाबाद 113 रन ठोके।
यह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वीं सबसे बड़ी पारी है। 30 वर्षीय मेक्सवैल के अब 59 टी20 मैच में 1514 रन हो गए हैं। उनका औसत 34.40 और स्ट्राइक रेट 158.20 है। मेक्सवैल के खाते में 6 अर्धशतक और 3 शतक हैं तथा टॉप स्कोर नाबाद 145 रन है। मेक्सवैल ने इसके साथ ही 7 टेस्ट में 339 और 90 वनडे में 2327 रन बनाए हैं।
अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली गईं 5 और सबसे बड़ी पारियां :-
यह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वीं सबसे बड़ी पारी है। 30 वर्षीय मेक्सवैल के अब 59 टी20 मैच में 1514 रन हो गए हैं। उनका औसत 34.40 और स्ट्राइक रेट 158.20 है। मेक्सवैल के खाते में 6 अर्धशतक और 3 शतक हैं तथा टॉप स्कोर नाबाद 145 रन है। मेक्सवैल ने इसके साथ ही 7 टेस्ट में 339 और 90 वनडे में 2327 रन बनाए हैं।
अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली गईं 5 और सबसे बड़ी पारियां :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
