French Open: Nadal, Serena, Sharapova in second round-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:51 pm
Location
Advertisement

फ्रेंच ओपन : नडाल, सेरेना, शारापोवा दूसरे दौर में

khaskhabar.com : बुधवार, 30 मई 2018 2:25 PM (IST)
फ्रेंच ओपन : नडाल, सेरेना, शारापोवा दूसरे दौर में
पेरिस। मौजूदा विजेता और क्ले कोर्ट के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में दो दिन के इंतजार के बाद जगह बना ली।

वहीं वापसी कर रहीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स और पूर्व वल्र्ड नंबर-1 रूस की मारिया शारापोवा भी महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले जीतने में सफल रहीं।

वल्र्ड नंबर-1 नडाल ने पहले दौर के मैच में इटली के सिमोने बोलेली को दो दिन में 6-4, 6-3, 7-6 (11-9) से मात दी।

यह मैच सोमवार को शुरू हुआ था, लेकिन खत्म मंगलवार को हुआ। सोमवार को नडाल ने दो सेट जीत लिए थे और तीसरे सेट में 3-3 से बराबरी पर थे तभी बारिश आ गई थी जिसके कारण मैच रोकना पड़ा।

मंगलवार को जब नडाल मैदान पर उतरे तो उन्हें बोलेली ने अच्छी टक्कर दी। लेकिन 10 बार फ्रेंच ओपन जीतने वाले नडाल उन्हें कुछ ही देर में मात देने में सफल रहे।

इससे पहले यह दोनों खिलाड़ी इसी टूर्नामेंट में छह साल पहले उतरे थे, लेकिन तब बोलेली सिर्फ पांच गेम जीतने में सफल रहे थे। इस बार उन्होंने अपने खेल में अच्छा सुधार तो दिखाया लेकिन नडाल के खेल के बराबर नहीं पहुंच सके।

पुरुष एकल वर्ग के अन्य मुकाबले में तीसरी सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिक ने भी पहले दौर की बाधा पार करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल हुए हैं। सिलिक ने आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-3, 7-5, 7-6 (7-4) से मात दी।

दो घंटे 13 मिनट तक चले मैच में सिलिक ने पहला सेट आसानी से अपने नाम किया। डकवर्थ ने दूसरे सेट में बेहतरीन खेल दिखाया और सिलिक को परेशान किया, लेकिन वल्र्ड नंबर-4 सिलिक ने दूसरे सेट को हाथ से जाने नहीं दिया।

तीसरे सेट में भी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अच्छी प्रतिस्पर्धा से सिलिक पर दवाब तो बनाया लेकिन सिलिक बावजूद इसके सेट जीत मैच जीतते हुए दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे।

दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने इटली के पाउलो लोरेंजी को एक घंटे 42 मिनट तक मैच में 6-1, 6-2, 6-4 से परास्त कर दूसरे दौर में कदम रखा।

ब्रिटेन के काइल एडमंड ने भी लगातार चौथे साल दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। 16वीं सीड एडमंड ने आस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनुअर को 6-4, 6-2, 6-3 से हराया। दूसरे दौर में एडमंड का सामना हंगरी के मार्टोन फुक्सोविक्स से होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में कनाडा के वासेक पोस्पिसील को 6-3, 6-3, 7-6 से हराया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement