French Open moved to September 2020-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:10 pm
Location
Advertisement

टेनिस : फ्रेंच ओपन सितंबर तक के लिए टला

khaskhabar.com : बुधवार, 18 मार्च 2020 12:41 PM (IST)
टेनिस : फ्रेंच ओपन सितंबर तक के लिए टला
पेरिस। दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। आयोजनकर्ताओं ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। फ्रेंच ओपन का आयोजन पहले 18 मई से सात जून तक होना था, लेकिन अब इसका आयोजन 20 सितंबर से चार अक्टूबर तक किया जाएगा।

आयोजनकर्ताओं ने एक बयान में कहा, "18 मई से टूर्नामेंट का आयोजन करवाना मुमकिन ही नहीं था। हमारे पास सितंबर तक टूर्नामेंट को टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।"

एफएफटी ने एक बयान में कहा, " हम मुश्किल लेकिन साहसिक फैसला लिया है। पिछले एक हफ्ते में हालात काफी गंभीर हो गए हैं। हम सभी के स्वास्थ्य का खयाल रखना चाहते हैं। हम साथ मिलकर ही कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ सकते हैं।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement