French Open champion Simona Halep retains no.1 position in wta ranking-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:03 am
Location
Advertisement

फ्रेंच ओपन चैंपियन हालेप पहले स्थान पर बरकरार, स्वितोलीना...

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 जून 2018 12:17 PM (IST)
फ्रेंच ओपन चैंपियन हालेप पहले स्थान पर बरकरार, स्वितोलीना...
मेड्रिड। साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद रोमानिया की सिमोन हालेप सोमवार को डब्लयूटीए की महिला एकल खिलाडिय़ों की ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हालेप ने शनिवार को अमेरिका की स्लोन स्टीफंस को 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर अपने करियर के पहले ग्रैंडस्लैम खिताब पर कब्जा किया।

डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी दूसरे और स्पेन की स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा भी तीसरे पायदान पर काबिज है। यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना पांचवें स्थान पर खिसक गई है जबकि टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचे वाली स्लोन स्टीफंस चौथे पायदान पर पहुंच गई है।

उधर, पुरुष वर्ग में फ्रेंच ओपन का खिताब 11वीं बार अपने नाम करने वाले स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल सोमवार को ही जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं। 32 वर्षीय नडाल ने रविवार को साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 2 घंटे 42 मिनट में सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 से मात दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement