French Open 2019 : world no.1 naomi osaka lose, simona halep and novak djokovic advance in next round-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:19 pm
Location
Advertisement

फ्रेंच ओपन : नं.1 ओसाका बाहर, हालेप और जोकोविक चौथे दौर में

khaskhabar.com : रविवार, 02 जून 2019 12:46 PM (IST)
फ्रेंच ओपन : नं.1 ओसाका बाहर, हालेप और जोकोविक चौथे दौर में
पेरिस। दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका को यहां जारी साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में एक बड़े उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका को गैर-वरीय चेक गणराज्य की कैटरिना सिनियाकोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

वल्र्ड नंबर-42 सिनियाकोवा ने ओसाका को तीसरे दौर के महिला एकल मैच में 6-4, 6-2 से मात दी। अमेरिकी ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद अपने लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम खिताब की तलाश में लगीं ओसाका को गैर वरीय सिनियाकोवा के हाथों एक घंटे 17 मिनट में शिकस्त झेलनी पड़ी।

मौजूदा विजेता रोमानिया सिमोना हालेप ने तीसरे दौर में जीत दर्ज की। हालेप ने यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-2, 6-1 से मात दे चौथे दौर में प्रवेश किया। उनके सामने चौथे दौर में पोलैंड की ईगा स्वीएटेक की चुनौती होगी, जिन्होंने पोर्टेरिको की मोनिका पुइग को 0-6, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement