French Open : Ashleigh Barty won first grand slam tennis tournament-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:04 am
Location
Advertisement

फ्रेंच ओपन : ऑस्ट्रेलिया की बार्टी ने जीता पहला ग्रैंडस्लैम खिताब

khaskhabar.com : रविवार, 09 जून 2019 12:12 PM (IST)
फ्रेंच ओपन : ऑस्ट्रेलिया की बार्टी ने जीता पहला ग्रैंडस्लैम खिताब
पेरिस। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने शनिवार को अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया। आठवीं सीड इस खिलाड़ी ने साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में चेक गणराज्य की माकेर्ता वोनड्रोउसोवा को सीधे सेटों में मात दे यह खिताब अपनी झोली में डाला।

बार्टी ने वोनड्रोउसोवा को फिलिप चार्टर कोर्ट पर खेले गए फाइनल मुकाबले में 6-1, 6-3 से शिकस्त दी। बार्टी को अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीतने के लिए एक घंटे 10 मिनट का समय लगा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पूरे मैच में हावी रहीं। पहले सेट में वे 4-0 से आगे थीं। इसके बाद वोनड्रोउसोवा ने एक गेम जीत अपना खाता खोला।

बार्टी ने हालांकि उन्हें दूसरा गेम जीतने नहीं दिया और लगातार दो गेम जीत पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी वोनड्रोउसोवा कुछ नहीं कर पाईं। इस जीत के बाद बार्टी अगले सप्ताह जारी होने वाली महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में नंबर-2 स्थान पर आ जाएंगी। 1973 के बाद बार्टी फ्रेंच ओपन जीतने वाली पहली (महिला एवं पुरुष मिलाकर) ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।

जोकोविक को हराकर थीम फाइनल में, लगातार दूसरी बार नडाल से भिड़ेंगे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement