Foreign athletes invited for India Inter-State Championships-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:21 pm
Location
Advertisement

भारत की अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए विदेशी एथलीटों को निमंत्रण

khaskhabar.com : शनिवार, 05 जून 2021 2:03 PM (IST)
भारत की अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए विदेशी एथलीटों को निमंत्रण
नई दिल्ली| भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने पटियाला में 25 से 29 जून तक आयोजित होने वाली 60वीं राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए एशियाई देशों के एथलीटों को आमंत्रित किया है। यह एक ओलंपिक क्वालीफाई प्रतियोगिता है। एएफआई ने एक बयान में कहा, " श्रीलंका, मलेशिया, कजाकिस्तान, बांग्लादेश और चीनी ताइपे के एथलीटों को पटियाला में होने वाली अंतरराज्यीय प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया है।"

कोविड-19 महामारी के कारण दो स्थानों पर ही अंतर-राज्यीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, " हम महामारी के कारण बहुत सावधानी से अंतर-राज्यीय प्रतियोगिता की योजना बना रहे हैं। एक स्थान पर बड़े टूर्नामेंटों से बचने के लिए, हमने दो अलग-अलग स्थानों पर प्रतियोगिता की मेजबानी करने का फैसला किया है।"

एएफआई एनआईएस कैंपस में 24 इवेंट जबकि 19 इवेंट पंजाबी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में आयोजित करेगा। यह प्रतियोगिता एथलीटों के लिए 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेल के लिए क्वालीफाई करने का आखिरी मौका होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement