football given to MPs for awareness of sports culture-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:04 am
Location
Advertisement

खेल संस्कृति के प्रति जागरूकता के लिए सांसदों को दिए फुटबाल

khaskhabar.com : बुधवार, 29 मार्च 2017 8:22 PM (IST)
खेल संस्कृति के प्रति जागरूकता के लिए सांसदों को दिए फुटबाल
नई दिल्ली। देश में खेल संस्कृति, विशेषकर फुटबाल के खेल को बढ़ावा देने के लिए एक समारोह के दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दोनों सांसदों को फुटबाल भेंट में दिया। इस जन जागरूकता कार्यक्रम में सांसदों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस साल भारत में पहली बार फुटबाल अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। यह इस साल अक्टूबर में होगा। युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य फुटबाल को समूचे भारत में बढ़ावा देने के मिशन 11 मिलियन प्रोग्राम को प्रोत्साहित करना था।

इस अवसर पर युवा मामले और खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि फीफा अंडर-17 विश्व कप प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ मिल कर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फुटबाल संस्कृति के निर्माण के लिए 11 मिलियन प्रोग्राम अभियान शुरू किया गया है, ताकि फुटबाल को 15 हजार स्कूलों के माध्यम से 1.1 करोड़ बच्चों तक पहुंचाया जा सके।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement