Advertisement
फुटबॉल : एसी मिलान कोपा इटालिया के क्वार्टर फाइनल में

रोम| इटली के फुटबॉल क्लब एसी मिलान ने टोरिनो को 5-4 से हराकर कोपा इटालिया के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दोनों टीमों के बीच खेला गया लगातार दूसरा मैच था। मंगलवार को खेले गए इस मैच से पहले दोनों टीमें इटली सेरी-ए में भिड़ चुकी थीं, जिसमें टोरिनो ने 2-0 से जीत हासिल की थी।
ज्लाटन इब्राहिमोविच ने मिलान के लिए वापसी की। टीम ने अपने नियमित गोलकीपर गियानलुइगी डोनाारुम्मा को बाहर कर सिपरियान टाटरुसानु को मैदान पर उतारा।
मिलान ने मैच में अपना दबदबा दिखाया और दो बार गोल करने के बेहद करीब पहुंची लेकिन कर नहीं पाई।
120 मिनट तक गोल नहीं होने के बाद पेनाल्टी शूटआउट कराने का फैसला किया गया जिसमें मिलान ने पांचों गोल कर दिए, वहीं थॉमस रिनकोन टोरिनो के लिए एक बार चूक गए।
अंतिम-8 में एसी मिलान का सामना इंटर मिलान से होगा।
--आईएएनएस
ज्लाटन इब्राहिमोविच ने मिलान के लिए वापसी की। टीम ने अपने नियमित गोलकीपर गियानलुइगी डोनाारुम्मा को बाहर कर सिपरियान टाटरुसानु को मैदान पर उतारा।
मिलान ने मैच में अपना दबदबा दिखाया और दो बार गोल करने के बेहद करीब पहुंची लेकिन कर नहीं पाई।
120 मिनट तक गोल नहीं होने के बाद पेनाल्टी शूटआउट कराने का फैसला किया गया जिसमें मिलान ने पांचों गोल कर दिए, वहीं थॉमस रिनकोन टोरिनो के लिए एक बार चूक गए।
अंतिम-8 में एसी मिलान का सामना इंटर मिलान से होगा।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
