First T20 Match : Shikhar Dhawan appreciates Rishabh Pant-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:40 am
Location
Advertisement

पहले T20 मैच से पहले शिखर धवन ने ऋषभ पंत के लिए कही यह बात

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 फ़रवरी 2019 5:05 PM (IST)
पहले T20 मैच से पहले शिखर धवन ने ऋषभ पंत के लिए कही यह बात
वेलिंग्टन। भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत में कम समय में ही मैच का पासा पलटने की क्षमता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच बुधवार को यहां के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। पंत भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं और क्रिकेट के इस प्रारूप में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

धवन ने मैच की पूर्व संध्या पर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे बेहद आक्रामक बल्लेबाज है और काफी कम समय में सामने वाली टीम से मैच छीन सकते हैं। वह टीम की बड़ी सम्पत्ति हैं। पंत ने हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। धवन ने बीते एक साल में खासकर टी20 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस दौरान उनके खेलने की शैली में भी बदलाव देखने को मिला है।

इस बदलाव पर धवन ने कहा, मुझे लगता है कि यह मानसिकता में बदलाव है। काफी कुछ विकेट पर भी निर्भर करता है कि हम किस तरह की विकेट पर खेल रहे हैं। मेरे पास ऐसे शॉट्स भी हैं जिन पर मैं गैप में रन बना सकता हूं। यह सभी चीजें मेरे पक्ष में गई हैं। उन्होंने कहा, पिछले साल मेरा टी20 सीजन अच्छा गया था।

मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उसी मानसिकता को बनाए रखूं। जाहिर सी बात है कि इस प्रारूप में आक्रामकता की जरूरत होती है तो मैं आक्रामक होने की कोशिश करूंगा। हम सीरीज जीतना चाहते हैं। हमने वनडे सीरीज में भी अच्छा किया और अब टी20 सीरीज जीत के हम इस दौरे का अच्छा अंत करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement