First T20 Match : India won toss and invite New Zealand to bat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:24 pm
Location
Advertisement

पहला T20 मैच : न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रन से हराया

khaskhabar.com : बुधवार, 06 फ़रवरी 2019 3:50 PM (IST)
पहला T20 मैच : न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रन से हराया
वेलिंगटन। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन पर ही ढेर हो गई और न्यूजीलैंड 80 रन से जीत गया।

रोहित शर्मा ने 1, शिखर धवन ने 29, ऋषभ पंत ने 4, विजय शंकर ने 27, दिनेश कार्तिक ने 5, हार्दिक पांड्या ने 4, क्रुणाल पांड्या ने 20, भुवनेश्वर कुमार ने 1, विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने 39, युजवेंद्र चहल ने 1 और खलील अहमद ने नाबाद 1 रन बनाया। टिम साउदी ने तीन, फग्र्यूसन, मिशेल सेंटनर व ईश सोढ़ी ने 2-2 और मिशेल ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले टिम सेइफर्ट (84) और टी20 विशेषज्ञ कोलिन मुनरो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वनडे में रनों के लिए तरस रहे मुनरो ने इस मैच में 20 गेंदों पर 34 रन बना डाले। उनकी पारी में दो चौके और इतने की छक्के शामिल रहे। सेइफर्ट और मुनरो ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की जिसे क्रुणाल पांड्या ने विजय शंकर के हाथों कैच कराते हुए तोड़ा।

मेजबान टीम की रनगित यहां नहीं रुकी क्योंकि दूसरे छोर से तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सेइफर्ट को कप्तान केन विलियम्सन (34) का साथ मिला। इस बीच 134 के कुल स्कोर पर सेइफर्ट को खलील अहमद ने बोल्ड कर शतक पूरा नहीं करने दिया। उन्होंने 43 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के मारे। पदार्पण कर रहे डर्ली मिशेल सिर्फ आठ रन ही बना सके।

अंत में रॉस टेलर ने 14 गेदों पर 23 रन बनाए, लेकिन स्कॉट कुगेलेजिन आखिरी ओवरों में महज सात गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का मार नाबाद 20 रन बनाकर अपनी टीम को उसके सर्वोच्च स्कोर तक ले गए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रुणाल और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement