FIFA World Cup 2018 : VAR have taken by 440 times-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:23 am
Location
Advertisement

फीफा विश्व कप : 440 बार उपयोग में आया VAR, 62 मैच में...

khaskhabar.com : शनिवार, 14 जुलाई 2018 1:08 PM (IST)
फीफा विश्व कप : 440 बार उपयोग में आया VAR, 62 मैच में...
मॉस्को। फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फैंटिनो ने रूस में खेले जा रहे विश्व कप को अब तक का सर्वश्रेष्ठ बताते हुए इसकी तारीफ की। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस विश्व कप का सबसे असरदार और परिणाम बदलने वाला पहलू वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) रहा है। वीएआर मैदान पर मौजूद रेफरी के फैसलों की समीक्षा करता है। इन्फैंटिनो ने कहा कि अभी तक कुल 440 बार वीएआर उपयोग में लाया गया जिसमें से 62 मैचों में 19 रिव्यू शामिल है।

इन्फैंटिनो ने कहा कि वीएआर के आने से ऑफ साइड गोल खत्म हो गए हैं। फीफा अध्यक्ष ने यहां लुज्निीकी स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुनिया आगे बढ़ रही है। यह कल से आज बेहतर है। वीएआर फुटबॉल को बदल ही नहीं रहा है ये फुटबॉल को साफ भी कर रहा है।

फुटबॉल को और ईमानदार तथा पारदर्शी बना रहा है। यह रेफरियों को अच्छे फैसले लेने में मदद कर रहा है। इन्फैंटीनो ने कहा कि वीएआर से रेफरी के फैसलों की सटीकता 95 प्रतिशत से 99.2 फीसदी पहुंच गई है। रेफरी के 16 फैसले बदले गए। 16 गलत फैसले सही में बदल गए।

नेस्टर पिटाना होंगे फाइनल मैच के रेफरी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement