FIFA World Cup 2018 : England is worried with Croatian midfielder Luka Modric-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:51 pm
Location
Advertisement

इंग्लैंड के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण है यह क्रोएशियाई

khaskhabar.com : मंगलवार, 10 जुलाई 2018 5:56 PM (IST)
इंग्लैंड के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण है यह क्रोएशियाई
मॉस्को। इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के लिए फीफा विश्व कप सेमीफाइनल में चिंता का सबसे बड़ा कारण क्रोएशिया के दिग्गज मिडफील्डर लुका मोड्रिक होंगे। इंग्लैंड के खिलाड़ी एरिक डिएर और एश्ले यंग ने यह बात कही। दोनों टीमों का सामना बुधवार को लुज्निकी स्टेडियम में होगा। साल 1990 के बाद से पहली बार इंग्लैंड इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है।

इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल मैच में स्वीडन को 2-0 से हराया था, वहीं क्रोएशिया ने रूस को पेनल्टी शूटआउट में मात दी थी। रियल मेड्रिड क्लब के खिलाड़ी मोड्रिक क्रोएशिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे इवान राकिटिक और इंटर मिलान के इवान पेरिसिक के साथ क्रोएशिया के मिडफील्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

इंग्लैंड और मैनचेस्टर युनाइटेड के फुल-बैक यंग ने कहा, मोड्रिक एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उनके पास और भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। यंग ने कहा, क्रोएशिया एक बेहतरीन टीम है। वे सेमीफाइनल में हैं और हमें उनके खिलाफ बेहतर रूप से तैयार रहना होगा।

मैं इंग्लैंड टीम के साथ विकास करता रहूंगा : मैग्वीरे


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement