FIFA World Cup 2018 : Croatia captain Luka Modric reaction after semifinal against England-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:36 pm
Location
Advertisement

‘इंग्लिश मीडिया की आलोचना ने किया अच्छा करने के लिए प्रेरित’

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 जुलाई 2018 6:04 PM (IST)
‘इंग्लिश मीडिया की आलोचना ने किया अच्छा करने के लिए प्रेरित’
मॉस्को। इंग्लैंड को हराकर पहली बार फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के बाद क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक ने कहा है कि इंग्लिश मीडिया की आलोचना ने उनके खिलाडिय़ों को अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी मोड्रिक ने बुधवार रात इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे हाफ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इवान पेरेसिक और मारियो मांड्जुकिक के गोल से क्रोएशिया फाइनल में पहुंचने में सफल रहा, जहां अब वह अपने पहले खिताब के लिए फ्रांस से भिड़ेगा। मोड्रिक ने कहा, टेलीविजन पर उनके पत्रकार और विशेषज्ञ इस बात पर अधिक बल दे रहे थे कि मैच से पहले हम थक चुके हैं।

वे हमारे हारने के बारे में बात कर रहे थे। ऐसे शब्दों ने उन्हें गलत साबित करने के लिए हमें प्रेरित किया। उन्हें अधिक विनम्र और आदरणीय होना चाहिए था। उन्होंने कहा, जब आप सेमीफाइनल खेलते हैं, तो थकना असंभव है। आप जानते हैं कि यह मैच कितना अहम था। अर्जेंटीना के बाद, यह हमारा सबसे अच्छा मैच था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement