FIFA World Cup 2018 : Belgium coach roberto martinez reaction after defeat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:24 pm
Location
Advertisement

बेल्जियम के कोच ने कहा, हमने चुकाई मौकों को गंवाने की कीमत

khaskhabar.com : बुधवार, 11 जुलाई 2018 5:22 PM (IST)
बेल्जियम के कोच ने कहा, हमने चुकाई मौकों को गंवाने की कीमत
सेंट पीटसबर्ग (रूस)। बेल्जियम की फुटबॉल टीम के कोच रोबटरे मार्टिनेज ने कहा कि उनकी टीम को फीफा विश्व कप सेमीफाइनल में फ्रांस के खिलाफ मिले गोल के मौकों को गंवाने की कीमत चुकानी पड़ी। सेंट पीटर्सबर्ग में मंगलवार रात खेले गए सेमीफाइनल मैच में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से मात दी। ऐसे में कोच ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य अब तीसरा स्थान हासिल करने पर है। फ्रांस ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

ऐसे में दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम खिताबी मुकाबले में फ्रांस से भिड़ेगी और हारने वाली टीम तीसरे स्थान के लिए बेल्जियम का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच लुज्निकी स्टेडियम में बुधवार रात को इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा। बेल्जियम के कोच मार्टिनेज ने संवाददाताओं से कहा, यह मैच काफी मुश्किल था। कोई बड़े पल इसमें नहीं थे।

हार और जीत के बीच एक शानदार किक का फासला होता है। मार्टिनेज ने कहा, हमने उनके काउंटर अटैक को संभालने की कोशिश की। हमारे पास फुटबॉल थी, लेकिन हमें रोकने के लिए मैं फ्रांस के डिफेंस को श्रेय देता हूं। हम गोल करने के लिए उस चमत्कार को नहीं ढूंढ पाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement